हापुड़ (उप्र) 21 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में आधी रात को सांप ने घर में घुसकर सो रही महिला एवं उसके दो बच्चों को डंस लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उप ज़िलाधिकारी (एसडीएम) साक्षी शर्मा ने बताया कि सर्पदंश से महिला व दोनों बच्चों की मौत हो गई है। पीड़ित परिजनों को शासन से आर्थिक सहायता के लिए पत्र भेजा जा रहा है।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी पूनम (29) अपने दो बच्चों साक्षी (11) व तनिष्क(10) के साथ रविवार रात जमीन पर सो रही थी, तभी आधी रात को एक सांप घर में घुस आया और मां एवं दोनों बच्चों को डंस लिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां तीनों की मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम साक्षी शर्मा, सीओ वरुण मिश्रा ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फर्जी हाजिरी और अवैध रूप से छुट्टी लेने के मामले…
11 hours ago