हापुड़ में नवजात की मौत के बाद नर्सिंग होम सील |

हापुड़ में नवजात की मौत के बाद नर्सिंग होम सील

हापुड़ में नवजात की मौत के बाद नर्सिंग होम सील

:   Modified Date:  September 16, 2024 / 07:29 PM IST, Published Date : September 16, 2024/7:29 pm IST

हापुड़, 16 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में प्रसव के दौरान एक नवजात बच्चे की मौत को लेकर परिजन द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद एक नर्सिंग होम को सील कर दिया गया।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी ने सोमवार को बताया कि विवाद के घेरे में आया नर्सिंग होम बिना उचित पंजीकरण के अवैध रूप से चल रहा था।

उन्होंने बताया कि हापुड़ शहर निवासी राजू की पत्नी को रविवार देर रात यहां मोदी नगर रोड स्थित ‘मेरठ नर्सिंग होम’ में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था।

उनके मुताबिक, प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई जिसके बाद राजू और उसके परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना के बाद मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर मौके से भाग गए।

त्यागी ने बताया कि सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ नर्सिंग होम पहुंचे तथा जांच में पाया गया कि नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था।

उन्होंने बताया, ”नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। आरोपी डॉक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।”

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)