groom's brother and brother-in-law died in Road Accident

Road Accident In UP : मातम में बदली खुशियां, शादी समारोह से लौटते वक्त दूल्हे के भाई और जीजा की मौत

Road Accident In UP : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। ऐसा इसलिए क्योंकि, एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे

Edited By :   Modified Date:  October 28, 2024 / 03:20 PM IST, Published Date : October 28, 2024/3:20 pm IST

लखनऊ : Road Accident In UP : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। ऐसा इसलिए क्योंकि, एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे के भाई और जीजा की मौत हो गई। दरअसल, शादी के बाद दूल्हे का भाई और जीजा समेत तीन लोग बारामत से घर लौट राहत थे। इस बीच सामने से एक वाहन से भीषण टक्कर होने की वजह से हादसे में तीन लोगों में दो की मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इसराइल पुत्र इनाम की बारात हाजीपुर गांव से जनपद शामली के गांव गढ़ी दौलत गई थी। बरात के बाद हादसे के शिकार तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे। तभी गंगोह के दुधला रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने हसीन नामक व्यक्ति की बाइक को टक्कर मारी। टक्कर भीषण होने की वजह से दूल्हे का छोटा भाई और बहनोई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिससे दोनों की जाना चली गई। वहीं इस्तखार नाम का युवक जख्मी हैं।

यह भी पढ़ें : Sai Govt Schemes For Youth: साय सरकार के योजना ले नवा अंजोर.. युवा मन अब होवत हे सजोर, इन योजनाओं से संवर रहा छत्तीसगढ़ का भविष्य 

ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में हुई टक्कर

Road Accident In UP :  घटना को लेकर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि, गंगोह थाना क्षेत्र में रविवार रात थाना गंगोह के अन्तर्गत ग्राम हाजीपुर निवासी इजरायल की बारात शामली के कांधला के गढ़ी दौलत से देर रात लौट रही थी। इसी बीच रात में एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोगों में दो लोगों की ट्रैक्टर और ट्रोली से टक्कर होने से जान चली गई।

वहीं एएसपी ने बताया कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, बाइक सवार तीनों लोग 20 मीटर दूर जाकर सड़क पर गिरे। उन्होंने बताया कि हादसे में दूल्हे के छोटे भाई हसीन और जीजा राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा इस्तखार हेलमेट पहने होने की वजह से बच गए।

यह भी पढ़ें : Rameshwar Sharma on Chinese Crackers : ”पटाखे फोड़े…खूब फोड़े…लेकिन चाइना का नहीं..’ बीजेपी विधायक ने की स्वदेशी सामान लेने की अपील 

गांव में दौड़ी शोक की लहर

Road Accident In UP :  दुर्घटना के बाद में मृतकों की पहचान दूल्हे के भाई हसीन और जीजा रोजुद्दीन के रूप में हुई है, जबकि घायल व्यक्ति इस्तखार के रूप में पहचान हुई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं जब यह दुखद समाचार पहुंचा तो पूरे हाजीपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। खुशियों का माहौल गम में तब्दील हो गया और सभी ग्रामीणों के चेहरों पर मायूसी छा गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp