Hammer on azam khan’s inscription: मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रामपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खां के नाम लिखे शिलापट को हथौड़ा मार कर तोड़ दिया। इस शिलापट में आजम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी नाम लिखा था।
Hammer on azam khan’s inscription: बता दें कि रामपुर में मुस्लिम महासंघ सपा नेता आजम खान के विरोध में उतर गया है। मुस्लिम महासंघ के अध्यक्ष फरहत अली ने बापू मॉल पर लगाए गए शिलापट पर हथौड़े बरसाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को वोट देने का अधिकार नहीं, उसका नाम भी कहीं दिखाई नहीं देना चाहिए। आजम खान को मुल्जिम बताते हुये उन्होंने कहा प्रशासन को खुद ही नाम निशान तुड़वा देने चाहिए, अन्यथा वह खुद सारे नाम निशान मिटा देंगे। फिलहाल मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने फरहत अली को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है।
क्या इस बल्लेबाज़ को मिली सजा? लगातार दो टेस्ट हारने के बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से हुए बाहर
Hammer on azam khan’s inscription: फरहत अली खान ने कहा, आजम खान को सजा हो चुकी है। वह अपराधी हैं, इसलिए उनके नाम का पत्थर नहीं लगना चाहिए। प्रशासन को उनके नाम के सभी पत्थर हटा देना चाहिए। नहीं तो वह खुद सारे नाम और निशान मिटा देंगे। हमने आजम खान के नाम का पत्थर तोड़ने का प्रयास किया है, न कि अखिलेश यादव का। पत्थर पर हथौड़ा बजाने के बाद फरहत अपने घर चले गए। मामले की जानकारी होने पर शहर कोतवाली पुलिस ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पूर्व मुख्यमंत्री के नाम का शिलापट तोड़ने के मामले में फरहत को थाने बुला लिया और हिरासत ले लिया।
आगरा: बिजली के खंभे में करंट उतरने से तीन साल…
3 hours agoउप्र : दबंगों की पिटाई से दलित युवक की मौत
4 hours ago