हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), छह नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में लंबलू ग्राम पंचायत ने मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए उन परिवारों को सम्मानित करने का फैसला किया है जो विवाह समारोह के दौरान शराब और अन्य नशीले पदार्थ परोसने से परहेज करेंगे।
इस निर्णय की घोषणा ग्राम प्रधान करतार सिंह चौहान ने मंगलवार को पंचायत की बैठक के दौरान की।
अपने जन कल्याण कार्यों के लिए प्रसिद्ध इस ग्राम पंचायत ने पहले ही धूम्रपान या शराब का सेवन करने वालों को दंडित करने का निर्णय लिया था।
चौहान ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लंबलू ग्राम पंचायत को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायत के अधिकतर परिवारों ने विवाह समारोहों में तंबाकू उत्पादों और नशीले पदार्थों का प्रयोग पूरी तरह से बंद कर दिया है।
चौहान ने कहा, ‘‘निकट भविष्य में मैं उन परिवारों को और खास कर महिलाओं को सम्मानित करूंगा जो विवाह समारोहों में नशीले पदार्थ नहीं परोसते।’’
बैठक में वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर चर्चा की गई और ग्रामीणों ने आवारा पशुओं और जंगली जानवरों से संबंधित समस्याएं उठाईं।
बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पेड़ों की कटाई, कीमत व भुगतान पंचायत की अनुमति से ही किया जाएगा।
भाषा यासिर शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : ट्रक और आटोरिक्शा की टक्कर में 10 लोगों…
2 hours ago