Illegal arms factory busted in hamirpur: हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता मिली है। जिसमें एक अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस अवैध असलहा फैक्ट्री से 34 अवैध बने अधबने असलहे व बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार का इनाम दिया है।
मामला हमीरपुर जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के जंगल का है। जहाँ महोबा के बिलगांव के रहने वाला नंदराम पिछले काफी अर्से से अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहा था और यह असलहे बनाकर जिले के अलावा अन्य जनपदों में तस्करी करता था। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद सिसोलर थाना पुलिस व एसओजी टीम ने जंगल में छापेमारी की तो उसकी आँखे फटी की फटी रह गयी।
यहाँ अवैध असलहा बनाने के उपकरण के साथ 34 अवैध असलहों के साथ पिस्टल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी नंदराम को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने इस अवैध असलहा फैक्ट्री के खुलासे के लिए 5 हजार रुँपये नगद देने की घोषणा की है।