इटावा, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल में एक व्यक्ति का अधजला शव पुलिस ने शनिवार को बरामद किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए हत्या का संदेह जताया है।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लोहरई रमपुरा प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को अधजला शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को मौके पर अधजली लाश और उसके समीप ही जूते और शीशी पड़ी हुई मिली है।
वर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया व्यक्ति की हत्या करके शव को जलाने का प्रयास किया गया है। शव की शिनाख्त मुन्नालाल नामक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई 45 वर्षीय चरण सिंह के रूप में की।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि अधजले शव के पास मिले साक्ष्य और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का जल्द ही खुलासा किया जायेगा।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
10 hours agoवन और वृक्ष क्षेत्र में 559 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि…
10 hours agoसपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
10 hours agoलखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
11 hours agoसंकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई…
11 hours ago