आगरा कैण्ट स्टेशन पर जीआरपी ने 42 किलो चांदी के साथ दो तस्कर दबोचे |

आगरा कैण्ट स्टेशन पर जीआरपी ने 42 किलो चांदी के साथ दो तस्कर दबोचे

आगरा कैण्ट स्टेशन पर जीआरपी ने 42 किलो चांदी के साथ दो तस्कर दबोचे

:   Modified Date:  June 18, 2024 / 10:24 PM IST, Published Date : June 18, 2024/10:24 pm IST

आगरा(उप्र), 18 जून (भाषा) आगरा कैण्ट स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने 42 किलोग्राम चांदी बरामद की है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी (आगरा कैण्ट) निरीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि जीआरपी ने 17 जून को रेलवे स्टेशन आगरा कैंट के मेन गेट से दो संदिग्ध व्यक्तियों को 41.75 किग्रा चांदी (चांदी के आभूषण, चांदी के नग, कच्ची चांदी) के साथ गिरफ्तार किया।

यह चांदी 37 लाख रुपये की है।

सिंह के अनुसार उनके पास से 3,33,000 रुपये की नगदी बरामद की गयी है। आरोपी चांदी और नकदी के बावत कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस बावत आयकर और जीएसटी विभाग को सूचित कर दिया गया है।

जीआरपी निरीक्षक के मुताबिक पकड़े गये तस्करों की पहचान झांसी निवासी मनीष चौकसे और आगरा निवासी अतुल शिवहरे के रूप में की गयी है।

सिंह ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे चांदी और चांदी के आभूषण महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लेकर आते हैं, इसे आगरा में जगह-जगह दुकानदारों में बेच देते हैं, फलस्वरूप टैक्स की बचत हो जाती है और अच्छा मुनाफा मिल जाता है।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)