गोरखपुर: Suhagrat Gift to Groom देश में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों के इस सीजन में रस्मों-रिवाजों के बीच जीजा-साली और देवर भाभी की नोकझोंक वाली खबरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे को ऐसा दर्द दे दिया कि अब वो खुद को जिंदगी भर कोसते रहेगा। बताया जा रहा है कि दुल्हन की इस करतूत के बाद दूल्हा अवसाद में चला गया है।
Suhagrat Gift to Groom मिली जानकारी के अनुसार मामला गोरखपुर का है, जहां रहने वाले एक प्रतिष्ठित परिवार के लड़के की कुशीनगर की युवती के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन दो-तीन महीने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ने लगी। युवक ने जब अस्पताल में जांच कराई तो डॉक्टरों को शक हुआ, जिसके बाद HIV जांच कराई गई। जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आई उसे देखकर डॉक्टरों के भी पैरों तले जमीन खिसक गई।
वहीं, जब दुल्हन के HIV संक्रमित होने की खबर लड़के के परिवार वालों को लगी तो लड़की के परिजनों से बात। दूल्हे वालों की बात सुनते ही लड़की वाले भड़क गए और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए रिश्ता तोड़ने की बात कहने लगे। वहीं, 17 दिसंबर को युवती के परिवार वाले दहेज का सामान लेने लड़के के घर पहुंचे। इस दौरान सामान लौटाने में हुई देरी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया, जो मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि युवती के परिवार ने युवक के परिवार के दो सदस्यों को बुरी तरह पीटा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अब दोनों परिवारों के बीच इस बीमारी को छिपाने को लेकर तनातनी है तो युवक अवसाद में है।
युवक की मानें तो जब उसने पहली बार रिपोर्ट देखी तो सीधे पत्नी से ही जाकर पूछा तो वह खामोश हो गई। युवक का कहना है कि उसकी बातों से ही लग रहा था कि उसे सब मालूम था, लेकिन इसे छिपाकर शादी रचा ली। अब जब रिपोर्ट सामने आ गई, तब भी वह किसी को न बताने की जिद कर रही थी। एचआईवी संक्रमित होने की जानकारी होने पर जब युवक ने शादी तोड़ दी तो उसके लिए एक पंचायत रखी गई थी। दोनों पक्ष के लोग एकत्र हुए थे। इस दौरान मारपीट होने पर दोनों पक्ष के लोग थाने भी गए थे, लेकिन तहरीर नहीं दी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, दूल्हे को HIV संक्रमण अपनी पत्नी, यानी दुल्हन से हुआ। जब दुल्हन की तबीयत बिगड़ी, तो दूल्हे ने अस्पताल में जांच कराई और वहां पता चला कि दुल्हन HIV संक्रमित है।
हां, दुल्हन ने शादी से पहले अपने HIV संक्रमित होने की जानकारी दूल्हे से छिपाई थी। जब दूल्हे ने रिपोर्ट देखी, तो उसने सीधा पत्नी से पूछा, लेकिन वह खामोश हो गई, जिससे यह संकेत मिला कि उसे इसकी जानकारी थी, लेकिन उसने इसे छिपाया।
हां, 17 दिसंबर को दहेज के सामान लौटाने को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। आरोप है कि युवती के परिवार ने दूल्हे के परिवार के दो सदस्यों को बुरी तरह पीटा।
दोनों परिवारों के बीच मारपीट के बाद पुलिस स्टेशन में जाने की बात कही गई, लेकिन दोनों पक्षों ने तहरीर नहीं दी। इसका मतलब है कि इस मामले में अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
हां, जब दूल्हे को यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी HIV संक्रमित है, तो उसने शादी तोड़ने का फैसला किया। इस मुद्दे पर पंचायत भी बुलाई गई थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच झगड़े के कारण मामला और जटिल हो गया।
दिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
15 hours agoसुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
15 hours agoवन और वृक्ष क्षेत्र में 559 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि…
16 hours ago