Gorakhpur News: गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला कोचिंग टीचर अपने दोस्त संग दुकान पर कॉफी पी रही थी कभ वहां कुछ युवक पहुंचे और उन्हें थाने लेकर गए और कहने लगे कि इन दोनों के खिलाफ एक्शन लिया जाए. क्योंकि ऐसे लोगों के कारण गांव का माहौल खराब होता है। इसी बीच, युवती भी जिद पर अड़ गई और कहने लगी कि अब तो वो बदनाम हो ही गई है, इसलिए उसकी शादी उसी के दोस्त से करवा दी जाए।
यह पूरा मामला गोरखपुर के खजनी इलाके का है। गांव की रहने वाली युवती कस्बे में ही बच्चों को कोचिंग पढ़ाती है। बीते रविवार को वह अपने दोस्त के साथ कस्बे की ही एक दुकान में बैठकर कॉफी पी रही थी, तभी वहां उसके गांव के कुछ युवक पहुंच गए. वो महिला टीचर रर तरह-तरह के आरोप लगाने लगे। कहने लगे कि, तुम जैसे लोगों की ऐसी हरकतों के कारण गांव का माहौल खराब होता है। फिर युवकों ने उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। जब युवती और उसके दोस्त को थाने ले जाया गया तो युवती ने ये भी कहा कि, -ये बस मेरा दोस्त है। लेकिन, इन लोगों ने मुझे और मेरे दोस्त को बदनाम कर दिया है। अब मुझसे कोई और तो शादी करेगा नहीं, इसलिए आप मेरी शादी मेरे इसी दोस्त से करवा दो। युवती की ये बात सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए।
पुलिस वालों ने महिला टीचर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो जिद पर अड़ी रही। उधर, जो युवक महिला टीचर और उसके दोस्त को थाने लाए थे, वो चुपचाप वहां से चलते बने। घंटों तक थाने में यूं ही हंगामा चलता रहा। महिला टीचर के परिजन भी थाने आ पहुंचे। इसके बाद यह फैसला लिया गया कि महिला टीचर की शादी उसके दोस्त से ही करवाई जाएगी। फिलहाल, महिला टीचर के परिजनों ने इसके लिए समय मांगा है।
BJP MLA Firing: पत्नी के साथ वॉक कर रहे थे…
3 hours agoबलिया में बीयर की दुकान पर कहासुनी के बाद दो…
5 hours ago