Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के मौके पर अराधना में लीन दिखे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक... | Rudrabhishek in Gorakhnath temple

Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा के मौके पर अराधना में लीन दिखे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक…

CM Yogi Rudrabhishek in Gorakhnath temple: गुरु पूर्णिमा के मौके पर अराधना में लीन दिखे सीएम योगी, गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक...

Edited By :  
Modified Date: July 21, 2024 / 09:09 AM IST
,
Published Date: July 21, 2024 9:09 am IST

Rudrabhishek in Gorakhnath temple: गोरखपुर। सनातन धर्म में गुरु पूर्णिमा को बहुत ही शुभ और खास माना जाता है। गुरु पूर्णिमा हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है। इस बार गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई यानी आज रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिसका ​वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

Read more: Dharmaveer 2 Trailer Launch: ‘धर्मवीर 2’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे सलमान खान, CM और BJP अध्यक्ष समेत कई दिग्गज रहे मौजूद… 

बता दें कि इस पर्व पर शिव अवतार गुरु गोरक्षनाथ को रोटी का भोग लगाने की भी परंपरा है। सीएम योगी आदित्यनाथ आनुष्ठानिक कार्यक्रमों को संपन्न करने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में चल रही श्रीराम कथा का समापन भी होगा।

Read more: Guru Purnima 2024: प्रयागराज में गुरु पूर्णिमा पर संगम स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, लगा रहे आस्था की डुबकी 

Rudrabhishek in Gorakhnath temple: गुरु पूर्णिमा के मौके पर जहां मठ और मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग अपने अपने गुरुओं के दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहें हैं तो वहीं प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर भी आस्था का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है। प्रयागराज ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त से ही पवित्र त्रिवेणी की पावन धारा में आस्था की पुण्य डुबकी लगा रहें हैं।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers