Big robbery incident from a jeweler in Gorakhpur, Uttar Pradesh

Big robbery from jewelers: नए साल से पहले लूटेरे कर गये बड़ा ‘खेला’.. ज्वेलर्स से लूट ले गये 18 लाख के जेवरात, पुलिस तलाश में जुटी..

पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और त्वरित जांच का आश्वासन दिया।

Edited By :  
Modified Date: December 31, 2024 / 09:40 PM IST
,
Published Date: December 31, 2024 9:06 pm IST

Big robbery incident from a jeweler in Gorakhpur, Uttar Pradesh : गोरखपुर: गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी से 18 लाख रुपये की कीमत के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार देर रात करीब 11 बजे लक्ष्मीगंज-पकड़ियार मार्ग पर लालचंद छपरा गांव के पास की है जब सर्राफा व्यापारी राजन वर्मा अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका।

CG Dhan Kharidi 2024-25 : राज्य में 86.42 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, किसानों को 19 हजार 415 करोड़ रूपए का किया गया भुगतान

Big robbery incident from a jeweler in Gorakhpur, Uttar Pradesh : उसने बताया कि वर्मा ने भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे वह नीचे गिर गए। पुलिस ने बताया कि जब ​​वर्मा ने अपना बैग लेकर भागने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन पर बंदूक की बट और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और पैर में चोट लग गई। पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और 2.5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

New Election Commissioner: रिटायर्ड IAS मनोज श्रीवास्तव होंगे राज्य के नए इलेक्शन कमिश्नर.. मिली औपचारिक स्वीकृति, कभी भी हो सकता है ऐलान

Big robbery incident from a jeweler in Gorakhpur, Uttar Pradesh : पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और त्वरित जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers