गोरखपुर में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट, एक की हालत गंभीर |

गोरखपुर में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट, एक की हालत गंभीर

गोरखपुर में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट, एक की हालत गंभीर

Edited By :  
Modified Date: November 25, 2024 / 10:22 PM IST
,
Published Date: November 25, 2024 10:22 pm IST

गोरखपुर (उप्र) 25 नवंबर (भाषा) गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को एक पक्ष ने बंधक बनाकर पीटा। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिटाई में एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जितेंद्र कुमार ने घटना पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में 15 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

उनके मुताबिक, दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और चार टीम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस के अनुसार, रविवार शाम सिकरीगंज थाना क्षेत्र की दुघरा चौकी प्रभारी राकेश कुमार और कांस्टेबल विनीत कुमार पर एक समूह ने हमला कर बंधक बना लिया और उन पर दूसरे समूह का पक्ष लेने का आरोप लगाया।

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल मामूली रूप से घायल हुआ, जबकि राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और सिर में चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गए। उन्हें सिकरीगंज पुलिस ने बचाया और उनका इलाज किया जा रहा है।

रविवार सुबह विवाद तब शुरू हुआ जब श्रवण यादव और उसके रिश्तेदार राजन के बीच दुघरा बाजार में बाइक चलाने को लेकर बहस हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद संघर्ष कुछ देर के लिए शांत हुआ, लेकिन शाम को फिर भड़क गया, जिसके परिणामस्वरूप पथराव हुआ और लोग घायल हुए।

बाद में जब पुलिस पहुंची, तो श्रवण के समूह ने कथित तौर पर अधिकारियों पर हमला कर दिया, उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और बुरी तरह पीटा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच जारी रही है और गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

भाषा सं आनन्‍द नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers