गोरखपुर में पुल का गार्डर गिरने से निरीक्षक की मौत |

गोरखपुर में पुल का गार्डर गिरने से निरीक्षक की मौत

गोरखपुर में पुल का गार्डर गिरने से निरीक्षक की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 05:26 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 5:26 pm IST

गोरखपुर, सात नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के चिलुआताल क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिरने से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक निरीक्षक की मौत हो गयी।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि एसएसबी के निरीक्षक विजेन्द्र सिंह (45) चितुआताल थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन पुल के पास से मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे जिस दौरान पुल में लगाने के लिये करीब 10 क्विंटल वजन का एक गार्डर क्रेन की मदद से उठाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि अचानक जंजीर टूटने से गर्डर नीचे से गुजर रहे विजेन्द्र सिंह पर गिर गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि विजेन्द्र के साथ ही मोटरसाइकिल पर बैठे साथी निरीक्षक मन्ये कुंडू को भी गम्भीर चोटें आयी हैं और उन्हें बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले विजेंद्र सिंह 2022 से चिलुआताल स्थित एसएसबी मुख्यालय में तैनात थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्रेन ऑपरेटर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

गोरखपुर में 76.28 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 1021 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण कार्य 2021 में शुरू हुआ था। इसका निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम करा रहा है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)