मालगाड़ी का इंजन और दो डब्बे पटरी से उतरे

मालगाड़ी का इंजन और दो डब्बे पटरी से उतरे

  •  
  • Publish Date - August 11, 2024 / 06:39 PM IST,
    Updated On - August 11, 2024 / 06:39 PM IST

सोनभद्र, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के शक्तिनगर में एक मालगाड़ी का इंजन और दो डब्बे पटरी से उतर गये।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि रविवार को पूर्वाह्न एनसीएल की खड़िया परियोजना से एक मालगाड़ी कोयला लेकर अनपरा तापीय परियोजना के लिए जा रही थी। रास्ते में शक्तिनगर के बांसी गांव के पास मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गये तथा उनके कारण इंजन भी पटरी से उतर गया।

उन्होंने बताया कि यह घटना बिजली परियोजना के रेल पथ पर हुई जिससे उस पर आवागमन बाधित हो गया।

कोयला खदान से अनपरा पावर हाउस में कोयला आपूर्ति के लिए अलग से रेलवे लाइन बिछाई गई है जो केवल कोयला आपूर्ति के लिए विशेष मालगाड़ियों के संचालन के उपयोग में आती है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान