Girl's leg had to be amputated due to wrong plastering

गलत प्‍लास्‍टर चढ़ाने के कारण काटना पड़ा बच्‍ची का पैर,उपमुख्‍यमंत्री के आदेश पर मुकदमा दर्ज…

गलत प्‍लास्‍टर चढ़ाने के कारण काटना पड़ा बच्‍ची का पैर; उपमुख्‍यमंत्री के आदेश पर मुकदमा दर्ज

Edited By :  
Modified Date: May 16, 2023 / 10:30 PM IST
,
Published Date: May 16, 2023 9:46 pm IST

बहराइच । जिले के एक निजी नर्सिंग होम में गलत प्‍लास्‍टर चढाने के कारण एक बच्‍ची का पैर मजबूरन काटे जाने के मामले में उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक के आदेश पर नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज करके अस्‍पताल को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य मंत्राालय का भी प्रभार सम्‍भाल रहे पाठक ने एक ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। बहराइच के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्‍टर सतीश कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि करीब तीन-चार माह पहले मोतीपुर तहसील की दौलतपुर निवासी आठ वर्षीय बच्‍ची रिम्मी गुप्ता के दायें पैर में चोट लग गयी थी। उन्होंने बताया कि उसे खैरीघाट क्षेत्र के रामपुर पॉलीक्लीनिक एण्ड हेल्थकेयर सेंटर में ले जाया गया था। उस वक्‍त अस्‍पताल में डाक्टर नहीं थे। सिंह ने कहा, ‘‘सेंटर के संचालक राकेश यादव ने रिम्मी के पैर में गलत ढंग से प्लास्टर चढ़ा दिया जिससे उसके पैर में संक्रमण फैल गया। बीस दिन तक इलाज के बाद संतुष्ट ना होने पर परिजन उस बच्ची को किसी दूसरे शहर के एक अस्पताल में ले गये। लेकिन तब तक संक्रमण बढ़ चुका था और बच्ची का पैर काटना पड़ा।’’

यह भी पढ़े :  NSUI के जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा, जानें आपके जिले में किसे मिली है जिम्मेदारी 

उन्‍होंने बताया कि परिजनों द्वारा फरवरी माह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह से शिकायत करने के बाद मामले की जांच कराई गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया, ‘जांच टीम ने कई बार नर्सिंग होम पर छापेमारी की लेकिन वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला। इसी साल सात मार्च को नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त कर उसे सील करा दिया गया।’ उन्‍होंने बताया कि प्‍लास्‍टर बांधने वाले अस्‍पताल संचालक राकेश यादव के खिलाफ उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक के आदेश पर सोमवार को मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पाठक ने एक ट्वीट में कहा, ‘रामपुर पॉलीक्लीनिक एण्ड हेल्थकेयर सेंटर रामपुर चौराहा, बहराइच में चोटिल बच्ची के पैर में गलत प्लास्टर चढ़ाने के कारण बच्ची का पैर काटे जाने के प्रकरण में विभाग द्वारा पूर्व में ही उक्त हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन निरस्त करते हुए सील कर दिया गया है। मेरे द्वारा आज दिये गए आदेश के क्रम में सीएमओ, बहराइच द्वारा दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जा रही ही।’

यह भी पढ़े :  ये तीन राशि वाले आज हो जाएंगे मालामाल, चारो ओर से होगी धन की बरसात