मोहम्मद इमरान, झांसी: Girls Adult Dance यूपी-बीहार में शादी ब्याह में अश्लील डांस का आयोजन कराया जाना आम बात है, जिसका वीडियो भी कई बार सामने आ चुका है। लेकिन अश्लील डांस का आयोजन अब सरकारी और धार्मिक आयोजनों में होने लगा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आया है, जहां बर्थड पार्टी पर रातभर अश्लील डांस का आयोजन किया गया। इतना ही नहीं बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर नोटों की बारिश हुई।
Girls Adult Dance मिली जानकारी के अनुसार मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के पांडोरी गांव का है, जहां गांव के कोटेदार के बेटे के बर्थडे पार्टी पर आर्केस्ट्रा बुलाई गई थी। सीधे कहें तो आर्केस्ट्रा के नाम पर बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन किया गया था। इस दौरान रातभर लड़कों के बीच लड़कियां डांस करती रहीं। अब गांव के कोटेदार के बेटे का बर्थडे था तो रंगदारी तो बनती है, जी हां वहां मौजूद लोगों ने लड़कियों के एक-एक ठुमके पर नोटों की बारिश करते नजर आए।
फिलहाल कोटेदार के बेटे की बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो पर पुलिस या प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया है।
होम गार्ड के तौर पर 35 साल से काम कर…
5 hours agoआकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना…
8 hours ago