girlfriend killed boyfriend with poison : एटा। उत्तर प्रदेश के एटा शहर में एक लड़की ने अपने ही प्रेमी को जहर दे दिया। जहर देने के कुछ देर बाद उसने यह जानने के लिए फोन किया कि उसका बॉयफ्रेंड अभी मरा कि नहीं। इतना ही नहीं, फोन पर उसने अपने प्रेमी से यह भी कहा कि अभी भी न मरे हो तो फांसी लगा लेना। बाद में उस युवक की मौत हो गई। अब पुलिस ने प्रेमिका, उसके पति, उसके भाई और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
Read more: भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस ने Aryan Khan के साथ शेयर किया video, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
एटा के नारायण नगर की रहने वाली चित्रा और हाथरस के निवासी अंकित कुमार का अफेयर चल रहा था। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन चित्रा के घरवालों को यह पसंद नहीं था। उन्होंने चित्रा की शादी बुलंदशहर के हेमंत के साथ कर दी। इसके बावजूद, चित्रा और अंकित मिलते-जुलते रहे। इससे चित्रा के भाई अमित और अंकित बहुत नाराज थे।
अचानक एक दिन चित्रा ने अंकित को बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में जहर दे दिया। इसके बाद वह अपने घर चली गई और अंकित मैनपुरी जाने वाली बस में बैठ गया। रास्ते में ही उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसने फोन करके अपने भाई को बताया कि उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर कुछ दिया गया है। उसे मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
girlfriend killed boyfriend with poison : बताया गया कि अस्पताल में भर्ती अंकित जिंदगी और मौत से जूझ रहा था तभी चित्रा का फोन आया। उसने कहा, ‘अगर इससे कुछ न हो तो फांसी लगा लेना, गुडबाय। ‘ इस पर अंकित ने कहा, ‘ठीक है, और कुछ खिलाना हो तो वह भी खिला दो। ‘ चित्रा का जवाब था, ‘बस ऐसे ही अपनी जान दे देना।’ कॉल रिकॉर्डिंग से ऐसा अंदेशा हो रहा है कि चित्रा ने यह जानने के लिए फोन किया था कि अंकित मर गया या नहीं।
अब अंकित के घरवालों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है और सबूत जुटाकर जांच शुरू कर दी गई है। एक और रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसमें ऐसा लग रहा है कि चित्रा ने हत्या की पूरी योजना बना ली थी और वह अंकित पर मिलने के लिए दबाव डाल रही थी।