झांसी: Girl Obscene Dance With Man उत्तर प्रदेश के झांसी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बार डांसर एसडीएम की गाड़ी के बोनट पर ठुमके लगाते नजर आ रही है। उनके साथ एक लड़का भी डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आते ही शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया है और जांच के आदेश दिए गए।
Girl Obscene Dance With Man जानकारी के अनुसार, गाड़ी निजी फर्म के जरिए बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्रधिकरण के ओएसडी के लिए लगाई गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने चालक की गलती मानते थाने में मामला दर्ज कराया है। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन ने ओएसडी और फर्म मालिक को नोटिस भी थमा दिया है।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो के बैकग्राउंड में ‘मैडम बैठ बोलेरो, मैं तेरी खातिर ले आया’ गाना बज रहा है। वीडियो को गौर से देखा जाए तो, उसमें गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ दिखाई दिया। साथ ही आस-पास झूम रहे लोग उन पर पैसे लुटाते नजर आए।
वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहे इसी वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। SDM ने बताया कि वह गाड़ी BDA के ओएसडी साहब को अटैच की गई थी। लेकिन उस वक्त गाड़ी में ओएसडी साहब मौजूद नहीं थे, इसलिए यह कहा जा सकता है कि संभवत: गाड़ी को लेकर उनका ड्राइवर गया हो।
झांसी, UP में SDM लिखी बोलेरो के बोनट पर लड़की का डांस। ये गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के OSD को मिली हुई थी। हालांकि उस टाइम वो गाड़ी में नहीं थे। ड्राइवर पर FIR दर्ज हुई। दरअसल, एक बर्थडे पार्टी में नृत्यांगनाएं बुलाई गई थीं। pic.twitter.com/MCmdffRZcA
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 12, 2024
वाराणसी में चार दशक से बंद पड़े एक मंदिर को…
3 hours ago