Youth creates ruckus by getting naked: गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स जब परीक्षा देने समय पर नहीं पहुंच पाया तो उसने खतरनाक कदम उठाया। नाराज शख्स हाइवे पर ही निर्वस्त्र हो गया और खुद को किसी धारदार वस्तु से घायल भी किया। इतना ही नहीं कई किलोमीटर तक निर्वस्त्र पैदल चलकर कोतवाली पहुंचा। हालांकि, सैदपुर कोतवाली के बाहर ही पुलिस ने उसे रोक लिया और समझाने की कोशिश की, जिसके बाद युवक उसी हालत में अपने घर चला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर खानपुर थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी सूरज यादव को रविवार को समीक्षा अधिकारी की परीक्षा देनी थी। उसका सेंटर गाजीपुर में था। वो सुबह अपने एडमिट कार्ड आदि एक बैग में लेकर प्राइवेट बस में बैठा था। तभी रोडवेज बस रावल मोड़ पर एक दुकान पर यात्रियों के जलपान के लिए रुकी, जिसपर सूरज बस से उतरा और शौच करने चला गया और जब वो वापस आया तो बस वहा से जा चुकी थी। बस में उसका एडमिट कार्ड आदि रखा था। ये देखकर वो वहीं पर बवाल काटने लगा और तेज आवाज में बस व उसके ड्राइवर को गालियां देने लगा।
Youth creates ruckus by getting naked: गुस्से में बौखलाए शख्स ने वहीं पर अपने पूरे कपड़े उतार दिए और खुद को धारदार वस्तु से घायल किया। इसके बाद वहां से पैदल ही चलते हुए कई किलोमीटर दूर पहुंच गया। शख्स को इस हालत में देख कई लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया। वहीं, कुछ लोगों ने उसे कपड़े पहनाने का प्रयास किया। लेकिन सूरज ने किसी की नहीं सुनी और यूं ही चलता रहा। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बरेली में वकील पर हमला करने वाले चार युवकों को…
2 hours agoखबर उप्र कन्नौज रेलवे स्टेशन
3 hours ago