Seema Haider-Sachin’s problems will increase!: ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से आयी महिला सीमा हैदर और उसके भारतीय पति सचिन मीणा की परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील ने गुरुवार को सूरजपुर कोर्ट में सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की अर्जी दाखिल की है। जिसके बाद कोर्ट ने जेवर पुलिस को नोटिस जारी करते हुए 18 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
read more: Sariya Price: सस्ता होगा घर बनाना, धड़ाम से गिरे सरिया के भाव, देखें ताजा रेट
मिली जानकारी के अनुसार सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील ने 20 के करीब धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की अपील की है। गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन की शादी को एक छलावा बताया है।
Seema Haider-Sachin’s problems will increase इससे पहले गुलाम हैदर के वकील ने सीमा और सचिन को तीन करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था। इसके अलावा सीमा और सचिन के वकील डॉ. ए.पी. सिंह को भी पांच करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था।
सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति की ओर से वकील मोमिन मलिक ने तीनों को करोड़ों के नोटिस भेजकर एक महीने के अंदर माफी मांगने की मांग की है। जुर्माना जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई शुरू करने की भी चेतावनी दी है।
बता दें कि पाकिस्तान से बच्चों के साथ सीमा हैदर अपने प्रेमी से मिलने भारत के ग्रेटर नोएडा आई थी। उसने यहां पर सचिन मीणा से शादी कर ली। सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने हरियाणा के पानीपत के सीनियर एडवोकेट मोमिन मलिक को अपना वकील नियुक्त किया है।
दिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
15 hours agoसुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
15 hours agoवन और वृक्ष क्षेत्र में 559 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि…
16 hours agoसपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
16 hours ago