Girl threatened to make sex video viral: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में नाम बदलकर युवती का शारीरिक शोषण करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि एक युवती ने आरोप लगाया कि एक लड़के ने उसके साथ नाम बदलकर उससे दोस्ती की फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। वहीं पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र का है। जहां की युवती ने अपनी दर्द भरी दास्तान सुनाई है, जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। पुलिस के जानकारी के मुताबिक युवती ने बताया कि फरवरी 2020 में उसकी मुलाकात अंकित नाम के लड़के से हुई थी। वो नोएडा में सेल्समैन का काम करता है। मुलाकात के चार-पांच महीने के बाद उसने उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया।
वहां उसके साथ जबरन शारिरिक संबंध बनाए। साथ ही फोटो और वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उसे पता चला कि अंकित का असली नाम तालिब हसन है। वो मुरादाबाद जिले का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। असलियत सामने आने पर वो ब्लैकमेल करने लगा।
Girl threatened to make sex video viral: पीड़िता के मुताबिक, फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने कई बार शारिरिक संबंध बनाए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी तालिब हसन को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उप्र : बस और ट्रक की टक्कर में बस परिचालक…
1 hour agoमेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या…
2 hours ago