Ghaziabad Stunt Video Viral: गाजियाबाद। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहता है। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं तो कुछ वीडियो हैरान कर देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मजिस्ट्रेट लिखी कार पर स्टंट करता दिखाई दिया।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे युवक बोलेरो की खिड़की पर बैठ हूटर बजाकर सड़कों पर हुड़दंग कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार का हूटर शुरू है और गाड़ी के ऊपर लगी लाल बत्ती जल रही है। अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो एनएच-9 का बताया जा रहा है। आप देख सकते हैं कि बोलेरो तेज से आगे बढ़ रही है और युवक डोर पर बैठकर हाथ दिखा रहा है। वीडियो में आप देख सकते है आसपास से कई वाहन काफी रफ्तार से निकल रहे है।
▶गाजियाबाद से स्टंट का एक वीडियो आया सामने
▶मजिस्ट्रेट लिखी कार पर स्टंट करता दिखाई दिया युवक
▶बोलेरो की खिड़की पर बैठ हूटर बजाकर सड़कों पर हुड़दंग#uttarpradesh #ghaziabad #uppolice #viralvideo #stunt #carstunt #videoviral pic.twitter.com/otknjWkXhw— IBC24 News (@IBC24News) September 4, 2024
लखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
1 hour ago