गाजियाबाद (उप्र), 12 जुलाई (भाषा) पुलिस ने गाजियाबाद के सिहानी रोड इलाके में दुश्मनी के कारण दो लोगों की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, बृहस्पतिवार की रात विकास (30) और उसके चचेरे भाई नवीन (27) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस उपायुक्त (सिटी जोन) कुंवर धनंजय सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जांच में पाया गया कि इन दोनों की अनुज और उसके परिवार के साथ दुश्मनी थी।
उन्होंने बताया कि अनुज, उसके पिता ओमवीर और कुलदीप नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ इस घटना के संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिंह ने बताया कि अनुज ने हत्या के आरोप स्वीकार कर लिए हैं और उसके पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया है।
भाषा सं राजेन्द्र सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश: जमीन विवाद में युवक की हत्या
3 hours ago