गाजियाबाद के होटल में आटे में थूकते पकड़ा गया नाबालिग, दो गिरफ्तार |

गाजियाबाद के होटल में आटे में थूकते पकड़ा गया नाबालिग, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद के होटल में आटे में थूकते पकड़ा गया नाबालिग, दो गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 09:11 PM IST
,
Published Date: December 12, 2024 9:11 pm IST

गाजियाबाद, 12 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के मोदीनगर स्थित गोविंदपुरी इलाके में एक मांसाहारी रेस्तरां में रसोइए के तौर पर काम करने वाले नाबालिग लड़के का तंदूर में रोटी पकाने से पहले आटे में थूकने का वीडियो सामने आया है।

पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह घटना तब सामने आई जब बुधवार रात को ‘नाज चिकन पॉइंट’ होटल में खाना खाने के लिए पहुंचे दो ग्राहकों ने रेस्तरां में रसोइए के तौर पर काम करने वाले नाबालिग लड़के को तंदूर में रोटी पकाने से पहले आटे में थूकते हुए देखा।

स्थानीय निवासी प्रकाश सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, जब ग्राहकों ने होटल के कर्मचारियों से इस हरकत के बारे में पूछा, तो मालिक अनुज और उसके सहयोगी आबिद ने कथित तौर पर उन पर हमला करने का प्रयास किया।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

मोदीनगर के अपर पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि होटल मालिक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आटे में थूकने के आरोपी नाबालिग रसोइए से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नाबालिग के खिलाफ किशोर न्याय कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, आरोपी होटल मालिकों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 275 (हानिकारक भोजन या पेय की बिक्री) और 131 (आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारियों ने यह भी पुष्टि की है कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से स्थानीय निवासियों में आक्रोश फैल गया है और खाद्य सुरक्षा मानकों को और सख्त तरीके से लागू करने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers