गाजियाबाद (उप्र), सात अगस्त (भाषा) जिले में बच्चों को चुराकर बेचने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक दंपति के साथ तीन महिलाओं को बुधवार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारियां जी.टी. रोड थाने की एक टीम ने की।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार ने बुधवार को कहा, ‘गिरोह के सदस्यों ने कबूल किया है कि वे मांग पर बच्चों को चुराते थे और उन्हें पैसे के लिए एनसीआर में निःसंतान दंपतियों को बेच देते थे।’
अधिकारी ने कहा कि गिरोह निःसंतान दंपतियों को सरोगेसी के लिए महिलाएं भी उपलब्ध कराता था।
पुलिस ने पांच अगस्त को जिला अस्पताल से चोरी हुए चार महीने के शिशु को बरामद किया। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
शिकायतकर्ता विक्की प्रजापति के अनुसार, उसकी पत्नी सृष्टि अपने बच्चे की जांच के लिए अस्पताल गई थी और बच्चा अस्पताल के पास से गायब हो गया।
अधिकारी ने कहा, ‘हमने बच्चे की तलाश में अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद गिरोह का पता लगाया।”
गिरोह ने मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र से एक अन्य बच्चा चुराने और उसे एनसीआर के एक निःसंतान दंपति को बेचने की बात कबूल की है।
गिरोह के सदस्यों की पहचान लोकेश अरोड़ा, उसकी पत्नी कविता अरोड़ा, सुलेखा देवी, फूल बाई और एक अन्य कविता के रूप में हुई है।
डीसीपी कुमार ने बताया कि गिरोह के दो सदस्य फरार हैं।
भाषा सं जफर
नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहे देह…
4 hours agoसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गंगा नदी में स्नान किया
10 hours agoबिजनौर में जन्मदिन पर कारों से स्टंट करने का वीडियो…
10 hours agoबरेली में सात साल की लड़की को जहर देकर मारने…
13 hours ago