Sex Racket in Ghaziabad hotel: गाजियाबाद (उप्र), 27 अक्टूबर । जिला पुलिस ने यहां वेश्यावृत्ति गिरोह चलाने के आरोप में एक होटल मालिक सचिन शर्मा और उसके प्रबंधक अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, यह होटल इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके में स्थित है। पुलिस ने होटल में आए तीन ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है।
read more: Sharad Purnima 2023: आज शरद पूर्णिमा पर भूलकर भी छत पर न रखें खीर, वरना पड़ सकता है भारी
सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने पांच महिलाओं को भी बयान दर्ज करने के लिए हिरासत में लिया है और कुछ आपत्तिजनक चीजें भी जब्त की हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने होटल मालिक का रजिस्टर और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।
वर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद बृहस्पतिवार देर रात होटल पर छापेमारी की गयी ।