गाजियाबाद (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) गाजियाबाद जिले में मुरादनगर इलाके के हिसाली गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग से थोड़ी दूरी पर एक युवा जोड़े ने कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एसएन तिवारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सागर (21) और विशाखा (19) के रूप में हुई है, जो मोदीनगर थाना क्षेत्र के सिंकरी खुर्द गांव के मूल निवासी और पड़ोसी हैं।
डीसीपी तिवारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि युगल प्रेम संबंध में थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके माता-पिता ने विवाह को मंजूरी नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘ दोनों को आखिरी बार रविवार को दोपहर करीब दो बजे एक पार्क में साथ बैठे देखा गया था और आज सुबह करीब आठ बजे रेलवे पटरी के पास उनके शव बरामद किए गए।’
स्थानीय लोगों ने शवों को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस ने कहा कि कथित तौर पर दोनों तीन दिन पहले अपने-अपने घर से चले गए थे, जिसके बाद उनके परिवारों ने मोदीनगर पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
डीसीपी तिवारी ने कहा, ‘हम उनकी गतिविधियों की पहचान करने और यह पता लगाने के लिए उनके कॉल रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रहे हैं कि वे कहां रुके थे। उनकी संदिग्ध आत्महत्या का सही कारण विस्तृत जांच के बाद ही पता चलेगा।’
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बस में आग लगी, कोई…
6 hours ago