Ghar ki bahu premi ke sath pakadai | up banda murder case

विवाहिता के साथ प्रेमी मना रहा था रंगरलिया, घरवालों ने पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट, इस हालत में थे कमरे में..

Edited By :  
Modified Date: June 23, 2023 / 07:26 PM IST
,
Published Date: June 23, 2023 7:23 pm IST

बांदा: उत्तर प्रदेश में हत्या के एक मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने घर पर घुसे एक शख्स की पीट पीटकर हत्या कर दी है। (Ghar ki bahu premi ke sath pakadai) जिस शख्स की हत्या हुई है वह विवाहिता का प्रेमी है जबकि हत्या को अंजाम देने वाले विवाहिता के पीटीआई और देवर बताये जा रहे है।

सुपरस्टार राम चरण-उपासना की लाडली की पहली तस्वीरें हुई लीक!

किसान बनेगी शाहरुख खान की बेटी? खेती के लिए खरीदी करोड़ों की जमीन

दरअसल यूपी के बांदा में घर की बहु को अपने प्रेमी के साथ घर में ही रंगरलिया मनाना महंगा पड़ गया। विवाहिता के साथ प्रेमी के कमरे में होने की भनक परिजनों को लग गई। परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो आग बबूला हो गए। दोनों की लाठी डंडों से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से प्रेमी की मौत हो गई। (Ghar ki bahu premi ke sath pakadai) पुलिस ने विवाहिता के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें