लखीमपुर खीरी : Ramchandra Maurya dies in police custody,पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर के आरोपी रामचन्द्र मौर्य की मौत के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। इस घटना को लेकर एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब मझगई थाना प्रभारी दयाशंकर द्विवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, वो अपनी गाड़ी पर ट्रेक्टर चढ़ाने का आरोप मढ़कर ग्रामीणों पर गैंगस्टर लगाने की धमकी दे रहे हैं। ट्रेक्टर को कनस्तर के भाव बिकवाने की धमकी दे रहे हैं। वायरल वीडियो में ट्रेक्टर चालक को कह रहे हैं कि अगर एक बाप का है तो छुड़ाकर दिखाना।
यूपी के लखीमपुर में रामचंद्र मौर्य की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। अब ज़रा मझगई थाना प्रभारी दयाशंकर द्विवेदी को सुनिए। वो अपनी गाड़ी पर ट्रेक्टर चढ़ाने का आरोप मढ़कर ग्रामीणोंपर गैंगस्टर लगाने की धमकी दे रहे हैं। ट्रेक्टर को कनस्तर के भाव बिकवाने की धमकी दे रहे हैं। ट्रेक्टर चालक… pic.twitter.com/GdhzfgVBNM
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) January 8, 2025
read more: डोप टेस्ट में नाकाम धाविका अर्चना जाधव, लगेगा अस्थायी निलंबन
इससे पहले वीडियो में आपने सीओ पीपी सिंह को सुना ही था, वो भी किस तरह मृतक रामचंद्र के परिजनों को धमका रहे थे। परिजनों को समझाने पहुंचे सीओ पीपी सिंह के वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा कर दिया था। सीओ ने परिजनों से कहा कि न पूरा थाना सस्पेंड होगा, न कोतवाली, न तुम्हें 30 लाख मिलेंगे।
भाजपा हृदयहीन पार्टी है। pic.twitter.com/ffI98Sbsds
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 8, 2025
Ramchandra Maurya dies in police custody इसके बाद सियासी बयानबाजी भी होने लगी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीओ के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटॉफर्म X पर पोस्ट करके योगी सरकार पर तंज किया है। उन्होंने लिखा है कि भाजपा हृदयहीन पार्टी है।
read more: प्रतिद्वंद्वी गुट के सांसदों को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही राकांपा: राउत, अव्हाड
बता दें कि मझगईं थाना इलाके के रामचंद्र मौर्य की पुलिस अभिरक्षा में सोमवार को मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस पर रामचंद्र की पिटाई का आरोप लगाया है। इसके बाद मंगलवार को शव के पोस्टमार्टम के बाद शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन भी किया। रामचन्द्र मौर्य के परिवार वाले पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप लगा रहे हैं।
अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि पुलिस कस्टडी में हुई रामचंद्र की मौत को दबाया जा सके?
अमेठी में गल्ला व्यापारी की हत्या
2 hours ago