Bridge Collapsed In Kanpur

Bridge Collapsed In Kanpur: गंगा में समाया दो जिलों को जोड़ने वाला 125 साल पुराना पुल, कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

Bridge Collapsed In Kanpur: गंगा में समाया दो जिलों को जोड़ने वाला 125 साल पुराना पुल, कई फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

Edited By :  
Modified Date: November 26, 2024 / 12:00 PM IST
,
Published Date: November 26, 2024 12:00 pm IST

नई दिल्ली: Bridge Collapsed In Kanpur उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कानुपर से उन्नाव से जोड़ने वाला गंगा पुल से ढह गया। इस पु​ल का निर्माण 125 साल पुराना अंग्रेजों ने सफर को सुगम बनाने के लिए कराया था। आपको बता दें कि अंग्रेजों के जमाने का ये पुलिस दो जिलों को जोड़ता था। बताया जा रहा है कि पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसके चलते काफी लंबे समय से बंद कर रखा गया था।

Read More: Delhi University (DUSU) Election 2024 Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में ABVP की हार.. एक दशक बाद NSUI ने जमाया अध्यक्ष पद पर कब्जा

1870 में हुआ था पुल का निर्माण

Bridge Collapsed In Kanpur आपको बता दें इस पुल का निर्माण कानपुर और शुक्लागंज को जोड़ने के लिए किया गया था। सन् 1870 में अंग्रेजों ने इस पुलिस को बनाया था। लेकिन कोरोना काल में जर्जर होने की वजह से इस पुल को बंद कर दिया गया था। यह पुल डबल स्टोरी संरचना के साथ बनाई गई थी। जिसके ऊपरी हिस्से में ट्रेन और निचले हिस्से में हल्के वाहन चलते थे। सालों बाद ट्रेन के लिए अलग पुल का निर्माण किया गया और इस पुल के दोनों हिस्सों को गाड़ियों के लिए शुरू कर दिया गया।

Read More: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई.. रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए किसान से मांगे थे पैसे 

पुल पर कई फिल्मों की शूटिंग

इस पुल को लेकर लोक निर्माण विभाग कानपुर के साल 2021 में तत्कालीन अधिशासी अभियंता मुकेश चंद्र शर्मा की ओर से कानपुर के डीएम आलोक तिवारी को रिपोर्ट सौंपी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि गंगापुल अब इस हालत में नहीं है कि इस पर गाड़ियां चलें। डीएम ने रिपोर्ट पर संज्ञान लिया और इस पुल को बंद करा दिया था। इस पुल पर कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers