Get Free Food: नोएडा। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान हो गए है। जिसे लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। देशभर के लोग अपने-अपने तरीके से अपनी खुशी व्यक्त कर रहे है। उधर नोएडा के मोहम्मद ओवैस नाम के एक युवक ने कट्टरपंथियों को करारा जवाब दिया है। जिसका फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने फूड कार्नर पर विशेष रखा है जो कि अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
Get Free Food: दरअसल नोएडा में राम की भक्ति का एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। यहां के मोहम्मद ओवैस ने राम मंदिर बनने की खुशी में अनोखा ऑफर दिया है। ओवैस ने अपनी दुकान के सामने एक पोस्टर लगाया है इस पोस्टर में श्री राम जी, सीता माता, श्री लक्ष्मण जी, हनुमान जी के नाम वाले व्यक्ति के लिए जीवन भर फ्री खाना खिलाने की बात लिखी गई है। बता दें ओवैस नोएडा के सेक्टर-16 में 2010 से बॉबी फूड कार्नर नाम से खाने की दुकान लगाते हैं।
ये भी पढ़ें- MPESB Results: संयुक्त भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें अपना परिणाम
ये भी पढ़ें- Parliament Budget Session: आज से संसद में होगा बजट सत्र का आगाज, कल सीतारमण करेंगी अंतरिम बजट पेश
▶️नोएडा में दिखा राम की भक्ति का एक अनोखा नजारा
▶️ मोहम्मद ओवैस ने राम मंदिर बनने की खुशी में दिया अनोखा ऑफर
▶️अपनी दुकान के सामने लगाया पोस्टर लगाया
▶️श्री राम जी, सीता माता, श्री लक्ष्मण जी, हनुमान जी के नाम वाले व्यक्ति के लिए जीवन भर फ्री खाना
▶️नोएडा के सेक्टर-16 में… pic.twitter.com/FluJVyw6Xq
— IBC24 News (@IBC24News) January 31, 2024