गाजीपुर (उप्र) 21 नवंबर (भाषा) बाराबंकी जिले से आई ‘एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ)’ की टीम तथा सैदपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में चार तस्करों के पास से एक क्विंटल 16 किलोग्राम अवैध गांजा बराबर किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत 29 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार (एएनटीएफ) बाराबंकी एवं सैदपुर पुलिस ने बुधवार को औड़िहार जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर मोटरसाइकिल स्टैंड से चार सक्रिय तस्करों को पकड़ा। उनके पास से गांजा के अलावा एक कार, मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रामकुंवर यादव, अजय यादव, सुरेंद्र यादव तथा रोशन यादव के रूप में हुई।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)