आजमगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला समेत चार की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल |

आजमगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला समेत चार की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

आजमगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला समेत चार की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

Edited By :  
Modified Date: July 4, 2023 / 10:42 PM IST
,
Published Date: July 4, 2023 10:42 pm IST

आजमगढ़ (उप्र) चार जुलाई (भाषा) आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम को मेहनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर नियामतपुर गांव के सिवान में भैंस चराने गए पांच लोगों में से चार लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है।

घटना की सूचना के बाद मौके पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम), तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो समेत प्रशासन की टीम पहुंच गई। पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में गांव की शशिकला यादव (42), अमन यादव (12) , शैलेश यादव (14) और अनुराग यादव (14) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमित यादव (14) गंभीर रूप से झुलस गया। ये सभी लोग अलग-अलग परिवार के थे और भैंसों को सीवान की तरफ चराने ले गए थे। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसडीएम मेंहनगर संत रंजन ने बताया कि दैवीय आपदा में जान गंवाने वाले लोगों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घायल का उपचार कराया जा रहा है। मृत लोगों के परिजनों को दैवीय आपदा के तहत पांच-पांच लाख रुपये की सहायता के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)