शाहजहांपुर: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां सोमवार देर रात एक बारात वापस लौट रही थी। इसी दौरान एक कार कंटेनर से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Road Accident in UP मिली जानकारी के अनुसार, घटना कलान तहसील क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के मजरा अब्दुल्लानगर मड़ैया का है। दरअसल, सोमवार को एक बारात मदनापुर खास आया था। खाने खाने के बाद कुछ बाराती वापस हो गए। इसी दौरान बदायूं-फर्रूखाबाद मार्ग पर नौगवां मुराकपुर के पसा पहुंची तो सामने से आ रही कंटेनर में तेजी से टकरा गई।
कंटेनर से टकराने के बाद कार के आगे के हिस्से के परखच्चे ही उड़ गए। आगे बैठे ड्राइवर समेत तीन लोगों सीट और डैशबोर्ड के बीच में फंस गए। टक्कर के बाद जोरदार आवाज होने पर गांव से लोग आए। पूरा मामला देखा और कलान पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने आकर कार की बाडी को काट कर उसमें फंसे सभी सात लोगों को किसी तरह से निकाला। एंबुलेंस से सभी को मिर्जापुर ब्लाक के जरियनपुर स्थित सीएचसी भेजा। वहां डाक्टर ने जांच के बाद चालक रजनीश, दूल्हे के चाचा नेता और बुर्जुग रामदीन को मृत घोषित कर दिया।
मेरठ में गोकशी रोकने में नाकामी के आरोप में तीन…
36 mins ago