Road Accident in UP

मातम में बदली शादी की खुशियां, कंटेनर से टकराई बारातियों की तेज रफ्तार कार, दूल्हे के चाचा समेत तीन लोगों की मौत

मातम में बदली शादी की खुशियां, कंटेनर से टकराई बारातियों की तेज रफ्तार कार, दूल्हे के चाचा समेत तीन लोगों की मौत! Road accident in UP

Edited By :  
Modified Date: March 5, 2024 / 04:36 PM IST
,
Published Date: March 5, 2024 4:04 pm IST

शाहजहांपुर: Road Accident in UP उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां सोमवार देर रात एक बारात वापस लौट रही थी। इसी दौरान एक कार कंटेनर से टकरा गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि चार लोगों की हालत गंभीर है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Read More: BJP MP Pragya Thakur on bjp MLA : आमने सामने हुए बीजेपी के दो दिग्गज नेता! अवैध शराब ठेके पर ठनी 

Road Accident in UP मिली जानकारी के अनुसार, घटना कलान तहसील क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के मजरा अब्दुल्लानगर मड़ैया का है। दरअसल, सोमवार को एक बारात मदनापुर खास आया था। खाने खाने के बाद कुछ बाराती वापस हो गए। इसी दौरान बदायूं-फर्रूखाबाद मार्ग पर नौगवां मुराकपुर के पसा पहुंची तो सामने से आ रही कंटेनर में तेजी से टकरा गई।

Read More: Akshara Singh will Contest Election from Asansol: पवन सिंह ने मोहब्बत के लिए दी कुर्बानी? आसनसोल सीट से अक्षरा सिंह लड़ेंगी चुनाव? बागेश्वर धाम में माथा टेककर लिया आशीर्वाद

कंटेनर से टकराने के बाद कार के आगे के हिस्से के परखच्चे ही उड़ गए। आगे बैठे ड्राइवर समेत तीन लोगों सीट और डैशबोर्ड के बीच में फंस गए। टक्कर के बाद जोरदार आवाज होने पर गांव से लोग आए। पूरा मामला देखा और कलान पुलिस को सूचित किया।

Read More: जल्द शुरू होगा महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह देने वाली योजना का पंजीकरण, सीएम ने दी जानकारी 

पुलिस ने आकर कार की बाडी को काट कर उसमें फंसे सभी सात लोगों को किसी तरह से निकाला। एंबुलेंस से सभी को मिर्जापुर ब्लाक के जरियनपुर स्थित सीएचसी भेजा। वहां डाक्टर ने जांच के बाद चालक रजनीश, दूल्हे के चाचा नेता और बुर्जुग रामदीन को मृत घोषित कर दिया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers