शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार |

शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 10:05 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 10:05 pm IST

झांसी (उप्र), 27 मार्च (भाषा) झांसी जिले के ककरवई क्षेत्र में शादी कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह की महिला सदस्य समेत चार लोगों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ककरवाई थाना प्रभारी विनय कुमार साहू ने बताया कि ककरवई थाना क्षेत्र के बरमाईन गांव के निवासी डालचंद (38) का विवाह नहीं हो पा रहा था, डालचंद का संपर्क जबलपुर निवासी रानी तिवारी नामक महिला से हुआ और उसने आश्वासन दिया कि वह एक लाख रुपए में उसकी शादी करा देगी।

साहू के मुताबिक रानी की बातों में आकर डालचंद और उसके परिवार के लोग रानी तिवारी को धन देने को तैयार हो गए। बातचीत के बाद 21 मार्च को रानी तिवारी और दो अन्य लोग रोजी खान नामक लड़की को लेकर आए और कहा कि रोजी डालचंद से विवाह के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि उस समय रानी और उसके साथियों ने एक लाख रुपए लिये और यह कहते हुए लड़की को वहीं छोड़कर चले गये कि दो-तीन दिन बाद आकर वे उनकी ‘कोर्ट मैरिज’ करा देंगे।

साहू ने बताया कि डालचंद और उसके परिजन का आरोप है कि आज जय और आदित्य नामक दो लोग उनके घर आये और डालचंद को धमकाते हुए रोजी खान को वापस ले जाने लगे, विरोध करने पर उन लोगों ने धमकी दी कि वे रोजी को अगवा करने के आरोप में उन्हें फंसा देंगे।

उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने पर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि रानी और उसके साथी जबलपुर के एक ठग गिरोह के सदस्य है जो लोगों की शादी कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठते हैं। जांच में यह भी पता लगा कि रोजी खान दरअसल पहले से ही शादीशुदा है।

पुलिस ने इस मामले में रोजी खान, उसके पति जागीर खान, जय और आदित्य को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगा है कि गिरोह के सदस्य मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर लोगों को शादी का लालच देकर उनके साथ ठगी कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं. सलीम शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)