मुरादाबाद (उप्र), 17 दिसंबर (भाषा) मुरादाबाद के पाकबड़ा क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे पाकबड़ा थाने के सामने फ्लाईओवर के पास हुआ।
उन्होंने बताया कि रामपुर का रहने वाला एक परिवार राजमार्ग के किनारे खड़ा था, तभी दिल्ली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में फुरकान (28), उसकी पत्नी सीमा (26) और उनकी बेटियों इफ्फत (दो) और रमीशा (पांच) की मौके पर ही मौत हो गई।
सिंह ने बताया कि इसके बाद कार एक अन्य खड़ी गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में कार का चालक और एक बुजुर्ग यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने परिवार के चार सदस्यों की मौत की पुष्टि की। घायलों का इलाज किया जा रहा है।
भाषा सं सलीम आशीष
आशीष
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Crime News: अपने ही भाई से इश्क लड़ा रही थी…
3 hours ago