Four laborers died in a factory fire in Bareilly

यहां की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की मौत और अन्य 04 घायल

यहां की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार मजदूरों की मौत और अन्य 04 घायल:Four laborers died in a factory fire in Bareilly

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2023 / 02:26 PM IST
,
Published Date: May 11, 2023 1:25 pm IST

Four laborers died in a factory fire in Bareilly : बरेली। बरेली शहर से बीस किलोमीटर दूर फरीदपुर थाना क्षेत्र के जेड गांव के पास एक फैक्ट्री में बुधवार देर शाम लगी भीषण आग में चार मजदूरों की जान चली गयी जबकि चार अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि भीषण आग के चलते गोदाम में काम कर रहे चार मजदूरों की जलकर मृत्यु हो गई। उनमें तीन की पहचान अनूप (25 साल), अरविंद कुमार मिश्रा (32 साल) और राकेश (27 साल) के रूप में हुई है। एक अन्‍य मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।

read more : गर्मी में इन पेय पदार्थों का करें सेवन, लू से बचने के साथ होगी शरीर की एनर्जी में वृद्धि 

Four laborers died in a factory fire in Bareilly : सिंह ने बताया कि चार अन्य मजदूर पप्पू सिंह, बबलू, जितेंद्र और देशराज आग से गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जिलाधिकारी शिवकांत द्विवेदी ने बताया कि घटना की तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के गोदाम में फोम के गद्दे, प्लास्टिक का फर्नीचर और फोम का अन्य सामान तैयार होता है। बुधवार देर शाम को शार्ट सर्किट से वहां आग लग गई और तेजी से फैल गई।

read more : प्रतिदिन करें इन गणेश मंत्रों का जाप, बल-बुद्धि के साथ होगी धन की प्राप्ति 

आग की खबर पा कर पहुंचे फैक्ट्री के प्रबंधन ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फैक्ट्री में 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और उन्हें आग पर काबू पाने में काफी समय लगा ।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 

 
Flowers