मुरादाबाद, 30 सितंबर (भाषा) अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा एक गैर जमानती वारंट जारी होने के मामले में सोमवार को मुरादाबाद की सांसद-विधायक अदालत में पेश हुईं।
अभिनेत्री के खिलाफ दर्ज अभद्र टिप्पणी मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पेश न होने पर उन्हें अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। मामले की अगली सुनवाई के लिए अदालत ने 25 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है।
विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल बिश्नोई ने सोमवार को बताया कि अभद्र टिप्पणी के मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा सांसद-विधायक अदालत के न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में पेश हुई।
उन्होंने बताया कि अभिनेत्री पर कुछ लोगों द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी मामले में अदालत में सुनवाई चल रही है, जिसमें जयाप्रदा को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया था लेकिन वह नहीं आयीं। इसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद वह सोमवार को अदालत में पेश हुईं।
विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि समय की कमी के कारण आज सुनवाई पूरी नहीं हो सकी तथा अगली सुनवाई की तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है। बिश्नोई ने बताया कि चार आरोपी आजम खान, अब्दुल्ला, अजहर खान तथा एक अन्य विभिन्न मामलों में जेलों में हैं, जबकि डॉ. एसटी हसन अदालत में पेश नहीं हो सके।
इस घटना के संदर्भ में बिश्नोई ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद थाना कटघर क्षेत्र स्थित एक डिग्री कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां और मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य नेता शामिल हुए थे।
कार्यक्रम के दौरान इन लोगों पर जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इस संबंध में रामपुर (उप्र) निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले की सांसद-विधायक अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश: बच्चों से भरी मिनी टूरिस्ट बस पर गोली…
12 hours agoउत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
12 hours ago