Forest Ministers and Officers Safe

बाल-बाल बच गए योगी सरकार के मंत्री और अफसर, बिजली उपकरण के डेमो के दौरान हुआ जोरदार ब्लास्ट

बाल-बाल बच गए योगी सरकार के मंत्री और अफसर, बिजली उपकरण के डेमो के दौरान हुआ जोरदार ब्लास्ट! Forest Ministers and Officers Safe

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2023 / 06:07 PM IST
,
Published Date: March 20, 2023 6:04 pm IST

बरेली: Forest Ministers and Officers Safe  शहर में आज एक बड़ी घटना होते होते रह गई। हादसे में बिजली विभाग का लाइन मैन बुरी तरह घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, हादसे में वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और उनके साथ मौजूद कई अधिकारी भी बाल-बाल मच गए। फिलहाल लाइनमैन का उपचार जारी है, लेकिन उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

Read More: Hindu Nav Varsh 2023: चैत्र माह से ही क्यों प्रारंभ होता है हिंदू नव वर्ष? किस सम्राट ने बनाया था विक्रम संवत, सबकुछ जानें यहां

Forest Ministers and Officers Safe  मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार बरेली शहर में आयोजित भूमिगत बिजली लाइन में फॉल्ट तलाशने के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा दिए उपकरण के डेमो के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान जैसे ही लाइनमैन ने मशीन को चालू करने के लिए तार लगाया, वैसे ही एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में लाइनमैन बुरी तरह से घायल हो गया। लाइनमैन के घायल होते ही मंत्री डॉ. अरुण कुमार भी खुद आगे आए और लाइनमैन को अस्पताल भिजवाया। लाइनमैन को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया।

Read More: “मैं आपसे दोस्ती करना चाहतीं हूं…”, इसके बाद अकाउंट से उड़ाए 11 लाख, बुजुर्ग ऐसे हुआ ठगी का शिकार

यह हादसा कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत दिवेदी, नगर आयुक्त निशीगुप्त वत्स, चीफ इंजीनियर पॉवर कार्पोरेशन की मौजूदगी में हुआ। धमाके होते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मंत्री डॉ. अरुण कुमार खुद घायल लाइनमैन को मदद के लिए आगे आए और घायल को अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Read More: Katni news: लोकायुक्त की टीम के जाल में फंसा फूड इंस्पेक्टर, इस मामले में रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ाया 

इस मामले में जिला कलेक्टर ने कहा, ‘एक मशीन का उद्घाटन करने के लिए माननीय मंत्रीजी गए थे, हम भी गए थे, साथ में कमिश्नर महोदया भी थी, दुर्भाग्यवश जैसे ही मशीन को स्टार्ट करने का प्रयास किया गया छोटा सा ब्लास्ट हुआ, धमाके से एक कर्मचारी गिर गया, मगर वह अब सुरक्षित है, एक मंत्रीजी के साथी थे.. उनको भी थोड़ा सा शॉक लगा है।’ हादसे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि’अर्थिंग टच हो गई है इसलिए ऐसा हुआ, फिर भी हमने उसकी जांच का आदेश दे दिया है, किसी भी वीआईपी को बुलाने से पहले ट्रायल कर लेना चाहिए था तो यह घटना ना होती।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers