आगरा(उप्र), 27 नवंबर (भाषा)सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा है जिसमें एक विदेशी पर्यटक ताजमहल में दूसरे देश से आने वाले यात्रियों के प्रवेश के लिए अलग कतार की व्यवस्था करने की मांग करता सुनाई दे रहा है।
मुगल बादशाह शाहजहां की बेगम मुमताज महल की 17वीं शताब्दी में बने मकबरे के शाही द्वार पर फिल्माए गए एक मिनट के वीडियो में पर्यटक ने दावा किया है कि वह अपने बुजुर्ग पिता के साथ ताजमहल देखने आया एक ‘इंफ्लुएंसर’ है।
वीडियो में पर्यटक कहता सुनाई दे रहा है कि अभी तक 70 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुका हूं। भारत और ताजमहल आकर बेहद खुश हूं। में एक ‘इंफ्लुएंसर हूं और पूरे विश्व में घूमता हूं। यहां पर सब कुछ बहुत बढ़िया और अच्छा है, लेकिन एक चीज में सुधार के लिए भारत सरकार से गुजारिश करूंगा।
वह कहता सुनाई दे रहा कि यहां की सुरक्षा प्रणाली में सुधार होना चाहिये क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या में स्थानीय पर्यटक आते हैं। विदेशी पर्यटक होने के नाते मैं चाहूंगा कि यहां पर विदेशी पर्यटकों के लिए एक अलग से कतार हो जिससे उन्हें परिसर में प्रवेश करने में परेशानी न हो।
स्मारक का प्रबंधन करने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद् राज कुमार पटेल ने इस संबंध पर पूछने पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘विदेशी पर्यटकों के लिए कोई अलग कतार नहीं बनाई जा सकती। हमारे पास एक सामान्य प्रवेश प्रणाली है। प्रवेश में देरी मुख्य रूप से पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण होती है।’’
भाषा सं. धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : खेत में नाबालिग बच्ची का शव मिला
3 hours agoबरेली : छात्रावास में पाया गया छात्र का शव
3 hours ago