बहराइच, 22 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में तेंदुए के हमले में पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयी और एक अन्य हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के मजरा भैंसहिया गांव में हुई।
ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार शाम को पांच वर्षीय विक्की शौच के लिए घर से बाहर निकला था कि तभी जंगल से निकलकर आया तेंदुआ उसे दबोचकर ले गया।
ग्रामीणों ने बताया कि परिजनों और गांव के अन्य लोगों ने जब पीछा किया तो गेहूं के खेत में बच्चे का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ।
प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) बी. शिवशंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल के निकट तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है।
दूसरी घटना सुजौली ग्राम पंचायत के निकट जंगल के भीतर उस समय हुई, जब राम मनोहर नाम का व्यक्ति शनिवार दोपहर जंगल में गया था कि तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
ग्रामीणों के मुताबिक, व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष के करीब बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि राम मनोहर के हाथ में डंडा था और किसी तरह उन्होंने डंडे से मारकर तेंदुए से खुद का बचाव किया।
राम मनोहर को इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शिवशंकर ने बताया कि जंगलक्षेत्र में जाने पर तेंदुए ने हमला किया था और लोगों को जंगल की तरफ जाने से बचने की हिदायत दी जा रही है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)