Mau Haldi Ceremony Accident: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में शादी वाले घर में उस वक्त कोहराम मचा जब हल्दी की रस्म के बीच 5 महिलाओं समेत 2 बच्चों की दीवार ढहने से मौत हो गई। वहीं, 22 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर जिले के आला अधिकारी और प्रशासन के लोग मौजूद रहे। राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। JCB से मलबा हटाकर घायलों और मृतकों को रेस्क्यू किया गया फिर जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
यह पूरा मामला मऊ में घोसी थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के घोसी रोडवेज के पास का है, जहां शुक्रवार को शादी के कार्यक्रम के दौरान दीवार गिरने से तीन महिला और एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 22 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। घोसी के रोडवेज के पास गली में शादी के उपलक्ष में हल्दी की रस्म के लिए काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। इस दौरान अचानक ही बगल में खड़ी जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसके चपेट में महिलाएं और बच्चे दब गए। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जिले के आला अधिकारी और प्रशासन पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने तक मृतकों की संख्या पांच और घायलों की संख्या 17 बताई गई है। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो बच्चा शामिल है। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल, फातिमा अस्पताल और प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मलबा हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।