UP Rain Alert

Rain Alert: बेमौसम बारिश का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, CM ने जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

UP Rain Alert: बेमौसम बारिश का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत, CM ने जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

Edited By :  
Modified Date: April 10, 2025 / 04:12 PM IST
,
Published Date: April 10, 2025 4:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर और सीतापुर में आकाशीय बिजली और आंधी तूफान के कारण पांच लोगों की मौत।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत कार्यों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
  • मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की संभावना जताई है।

लखनऊ: UP Rain Alert देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इतना बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां कई जिलों में आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई।

Read More: Monalisa Hot Pic: स्विमिंग पूल के किनारे हॉटनेस का तड़का लगाती दिखी मोनालिसा 

UP Rain Alert आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आज अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। जिसके बाद कई हिस्सों में भारी बारिश भी हुई, तो वहीं कई हिस्सों में आंधी तूफान के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी। जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर और सीतापुर में आकाशी बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने के निर्देश दिए।

Read More: Police Recruitment 2025: पुलिस विभाग में 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकलेगी भर्ती, राज्य सरकार ने की घोषणा, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया 

अपर जिलाधिकारी विशू राजा के अनुसार, पहली घटना तहसील सदर क्षेत्र के नारखी थाना अंतर्गत दौलतपुर गांव में घटी, जहां खेत में काम कर रही महिला ललिता देवी (30) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। दूसरी घटना थाना जसराना क्षेत्र के गांव चनारी में हुई, जहां खेत में काम कर रहे किसान पदम वीर सिंह (32) की भी बिजली गिरने से मृत्यु हो गई।

Read More: Dhar Bus Accident News: भयानक सड़क हादसा! अनियंत्रित होकर पलटी बस, करीब 15 यात्री हुए घायल, इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती 

वहीं, सिद्धार्थ नगर जिले में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ। गौरा मंगुआ गांव में 40 वर्षीय श्रमिक घनश्याम बारिश में काम करने जा रहे थे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। सीतापुर जिले में भी दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। बिस्वां थाना क्षेत्र के मोछ खुर्द में खेत में काम कर रहे हरिश्चंद्र (25) की बिजली गिरने से मौत हो गई। इसी तरह, सकरान थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में भारी बारिश के चलते एक दीवार ढह गई, जिससे कुसुमा देवी (55) की जान चली गई।

Read More: Haridatt Kapadi Passed Away: खेल जगत को बड़ा झटका, नहीं रहे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, अर्जुन पुरस्कार से हुए थे सम्मानित 

इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को तत्काल राहत कार्यों के लिए पूरी तैयारी के साथ कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है, और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली से कितने लोग प्रभावित हुए?

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर और सीतापुर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से किस तरह के हादसे हुए?

उत्तर प्रदेश में खेतों में काम कर रहे लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके अलावा, कुछ जगहों पर भारी बारिश के कारण दीवारें भी गिर गईं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित क्षेत्रों के लिए क्या निर्देश दिए?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को राहत कार्यों के लिए पूरी तैयारी के साथ कदम उठाने का निर्देश दिया है।