पीलीभीत (उप्र), 12 नवंबर (भाषा) पीलीभीत जिले के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में 10 वर्ष पुरानी ग्राम प्रधान के चुनाव की रंजिश को लेकर मंगलवार की शाम कथित तौर पर एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष पर गोलीबारी कर पांच लोगों को घायल कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष ने गोली चलाने वाले की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, सुनगढ़ी पुलिस ने जांच में पाया कि अनुसूचित जाति के जागन लाल के पुत्र दिनेश की 2014 में प्रधानी चुनाव के बीच हत्या कर दी गई थी, जिसके आरोप में प्रेमशंकर, अनिल कुमार, कन्धई लाल व हरस्वरूप के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज था। आरोपियों को उच्च न्यायालय ने वर्ष 2022 में दोष मुक्त कर दिया था और तभी से दोनों पक्षों के बीच रंजिश तेज हो गयी थी।
पुलिस ने बताया कि अपने पुत्र की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से जागन लाल ने शराब के नशे में मंगलवार देर शाम अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर प्रेम शंकर के घर पर गोलीबारी कर दी। इससे प्रेम शंकर और उनकी पत्नी ओमश्री, रजनीश, विकास व अनिल पैर में छर्रे लगने से घायल हो गये।
वहीं, प्रेम शंकर के परिजनों ने जागन लाल को मौके पर ही पकड़ कर लाठी डंडों से उनकी पिटाई कर दी, जिससे उनकी भी हालत बिगड़ गई।
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया कि इस संघर्ष के दौरान दोनों पक्षों के सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लाइसेंसी बंदूक से युवक ने खुद को मारी गोली, मौत
2 hours ago