मुजफ्फरनगर, दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के तितावी थाना क्षेत्र में शामली राजमार्ग पर जागडहेरी बस अड्डे के पास एक स्कूल वैन के गन्नों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने के कारण चार स्कूली बच्चों समेत कम से कम पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घायलों में से कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तितावी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मानवेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों में वैन चालक रवीश कुमार (50), अनुत कुमार, वेदांशु, आयुषी और अभिनव (चारों स्कूली बच्चे) शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना उस समय हुई जब एक निजी स्कूल की वैन बच्चों को स्कूल से लेकर जा रही थी।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : आईएएस बताकर शादी के लिए दबाव बनाने वाले…
20 mins agoउप्र : संभल जाने के लिए अजय राय की मदद…
3 hours ago