निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन न करने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित |

निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन न करने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन न करने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 06:30 PM IST, Published Date : November 20, 2024/6:30 pm IST

लखनऊ/कानपुर/मुजफ्फरनगर/मुरादाबाद, 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में कानपुर के सीसामऊ और मुजफ्फरनगर के मीरापुर और मुरादाबाद के कुंदरकी में उपचुनाव के लिए ड्यूटी पर तैनात कुल पांच पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन न करने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने बताया कि शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए चुनाव ड्यूटी पर तैनात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

रिणवा ने कहा, ”निलंबित पुलिसकर्मियों में कानपुर और मुजफ्फरनगर में दो-दो और मुरादाबाद का एक पुलिसकर्मी शामिल है। हम सभी शिकायतों पर संज्ञान लेते हैं और तुरंत उसका सत्यापन करते हैं, जिसके बाद कार्रवाई की जाती है।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा नहीं है कि निर्वाचन आयोग शिकायतों का संज्ञान नहीं लेता।

रिणवा ने कहा, ”यह स्पष्ट कर दिया गया है कि केवल चुनाव अधिकारी ही मतदाताओं के पहचान-पत्रों की जांच करेंगे, मतदान केंद्र के बाहर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी नहीं। वे सुरक्षा जांच के लिए अपनी ड्यूटी कर सकते हैं।”

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, ”भविष्य में भी अगर मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोई शिकायत मिलती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुरादाबाद के कुंदरकी में यातायात ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों को वाहनों के गुजरने में ‘बाधा पैदा करने’ के आरोप में ड्यूटी से हटा दिया गया।

कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में लोग सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों में मतदान प्रक्रिया को बाधित करने के ‘नापाक इरादे’ से घुसे हैं।

उन्होंने बताया कि इस पर बाहरी लोगों को मतदान केंद्रों में जाने से रोकने के लिए अतिरिक्त अवरोधक लगाए गए।

पुलिस आयुक्त ने संवाददाताओं से कहा, ”चुनाव मानदंडों और आचरण का पालन नहीं करने पर दो उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।”

मुजफ्फरनगर जिले में, शाहपुर थाने के पुलिस उपनिरीक्षकों नीरज कुमार और भोपा थाने के ओमपाल सिंह को मीरापुर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर रहते हुए निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के लिए निलंबित कर दिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने एक बयान में कहा, ”यह कदम कई शिकायतें मिलने के बाद उठाया गया है और इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।”

उत्तर प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान बुधवार सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे समाप्त हुआ।

भाषा सलीम नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)