First he crushed his wife's head with a stone, then he locked his three children in a room and fled

UP Crime: पहले पत्थर से कुचला पत्नी का सिर, फिर तीन बच्चों को कमरे में बंद कर हो गया फरार, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

पहले पत्थर से कुचला पत्नी का सिर, फिर तीन बच्चों को कमरे में बंद कर हो गया फरार, First he crushed his wife's head with a stone, then he locked his three children in a room and fled

Edited By :  
Modified Date: December 9, 2024 / 01:32 PM IST
,
Published Date: December 9, 2024 9:22 am IST

महोबा: UP Crime यूपी के महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पत्थर से सिर कुचलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Read More : Nikshay Niramay Chhattisgarh: कौन है बबीता नाग..? इस गंभीर बीमारी से जीती जंग, सम्मान मिलने पर सीएम साय को अपने हाथों से बांधा निक्षय निरामय सूत्र 

UP Crime जिले की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तीपुरा में रविवार दोपहर महेंद्र कुमार (33) और उसकी पत्नी मीरा (30) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी दौरान महेंद्र ने पत्थर से मीरा के सिर पर वार किये, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पत्नी की मौत के बाद महेंद्र अपने तीनों बच्चों – अरुण (7), विवेक (5) और अर्चना (2) को साथ लेकर कमरे में ताला बंद कर फरार हो गया।

Read More : Winter Special Train: शीतकालीन छुट्टी से पहले रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी.. 11 दिसंबर से इन रूट्स पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल 

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने पड़ोसियों की सूचना पर शाम को कमरे का ताला तोड़कर खून से लथपथ महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेंद्र मूलरूप से चरखारी कोतवाली क्षेत्र के इमिलिहा गांव का रहने वाला है और परिवार सहित महोबा शहर के मोहल्ला सत्तीपुरा में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। वह गल्ला मंडी में काम करता था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers