First flight started between Lucknow and Varanasi

UP में इन दो शहरों के बीच शुरू हुई पहली विमान सेवा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

First flight started between Lucknow and Varanasi: गुरुवार को लखनऊ और वाराणसी के बीच पहली विमान सेवा का उद्घाटन किया।

Edited By :  
Modified Date: August 10, 2023 / 08:37 PM IST
,
Published Date: August 10, 2023 8:09 pm IST

First flight started between Lucknow and Varanasi : लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ और वाराणसी के बीच पहली विमान सेवा का उद्घाटन किया। इंडिगो एयरलाइन की ओर से शुरू की गई इस सेवा से मात्र 55 मिनट में वाराणसी और लखनऊ के बीच के सफर को पूरा किया जा सकेगा। यहां चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की राजधानी को देश की आध्यात्मिक राजधानी से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है, जिसकी बहुत आवश्यकता थी।

 

First flight started between Lucknow and Varanasi : ये सेवा प्रधानमंत्री की उड़ान योजना के प्रति उस संकल्प को पूरा करगी जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला आम आदमी भी हवाई यात्रा कर सके। एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय और इंडिगो एयरलाइन को प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि वाराणसी के उद्यमियों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध समाज और विश्वनाथ धाम में दर्शन करने वालों की मांग आज पूरी हो रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वाराणसी ने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भौतिक विकास के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं, ऐसे में वाराणसी का लखनऊ से जुड़ना बहुत जरूरी था।मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी हवाई अड्डे पर 2016-17 में एक वर्ष में केवल 19 लाख यात्री होते थे, लेकिन 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 25 लाख से अधिक हो गई है। CM ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले छह साल में विमान सेवा का तीव्र गति से विस्तार हुआ है। उप्र में 2017 से पहले केवल दो क्रियाशील हवाई अड्डे वाराणसी और लखनऊ में थे, लेकिन वर्तमान में प्रदेश में नौ हवाई अड्डे पूरी तरह से क्रियाशील हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि 12 हवाई अड्डों को प्रदेश सरकार तेज गति से तैयार करा रही है जिनमें दो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे शामिल हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें