Dulhe Sang Khela: उत्तर प्रदेश। आज के जमाने में प्रेम विवाह करना मुश्किल जरूर है पर नामुमकिन भी नहीं। अच्छी नौकरी, घर, जमीन-जायदाद होने के बावजूद कभी-कभी माता-पिता लव मैरिज को मंजूरी नहीं देते। तो कुछ माता पिता शादी से पहले ही बहू या दामाद को लेकर कुछ ऐसा कह जाते हैं कि आगे चलकर जब वो चीजें घटित होती है तब लोगों को अकल आती है। ऐसा ही कुछ हुआ यूपी के फिरोजाबाद में जहां दुल्हन को लेकर की गई मां की ‘भविष्यवाणी’ हुई सच साबित हुई और दूल्हे को धोखे का सामना करना पड़ा।
बता दें कि फिरोजाबाद के रहने वाले एक युवक की सोशल मीडिया पर एक लड़की से दोस्ती हो गई। चैटिंग के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे के नंबर एक्सचेंज कर लिए। फिर फोन पर बातें शुरू हो गई। एक साल के अंदर ही बात प्यार में बदल गई। दोनों एक-दूसरे पर दिल लुटाने लगे और दोनों शादी के लिए राजी हो गए। इसकी जानकारी जब लड़के की मां को लगी तो उसने शादी के लिए कर दिया। लड़के की मां ने दुल्हन को लेकर भविष्यवाणी की कि बिना देखे समझे किसी लड़की से शादी करना ठीक नहीं है और हुआ भी वैसा ही।
लड़के ने अपनी प्रेमिका से शादी तो कर ली। लेकिन, लवमैरिज के बाद दूल्हे को दुल्हन की ऐसी सच्चाई पता चली जिसे सुनकर उसके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई। बता दें कि दुल्हन पहले से ही शादीशुदा थी। इतना ही नहीं उसके दो बच्चे भी हैं। दुल्हन से मिली धोखेबाजी के दूल्हा सीधे थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना टूंडला में मधुवन सिटी निवासी महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके बेटे लव कुमार के साथ हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के गांव सुजानपुर की युवती पूजा चौहान ने एक साल पहले मोबाइल से चेटिंग शुरू की। चैटिंग के दौरान ही दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए। फिर रात-रात पर दोनों बातें करने लगे। दोनों में प्यार हो गया। कुछ दिन बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया।
लड़के की मां ने बताया कि जब उसके बेटे ने इस बात की जानकारी उसे दी तो वह शादी के खिलाफ थी। महिला का कहना है कि युवती ने खुद को अविवाहिता बताया और उसके बेटे को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। जबकि युवती की शादी पहले ही हो चुकी है। उसका पति सुनील कुमार इटौरा थाना सुजानपुर हमीरपुर में रहता है। युवती पूजा के दो बच्चे भी हैं और पति-पत्नी के बीच तलाक भी नहीं हुआ है। महिला का आरोप है कि युवती ने उसके बेटे पर दबाव बनाया और मंदिर में अविवाहित बनकर 10 अप्रैल 2024 को शादी कर ली।
परिवार वालों ने युवती से जब इसका कारण पूछा तो उसने कहा है कि हत्या कर देगी। बेटे और बेटी को भी गायब करा देगी। लवमैरिज के कुछ दिन बाद रातों-रात युवती अचानक से गायब हो गई। आरोप है कि पूजा ने ससुराल में आकर एक मोबाइल भी चोरी कर लिया। इस मोबाइल से पूजा लगातार बातचीत करती है, लेकिन ससुराल वालों से छिपा कर रखा है।
UP News: ये तो हद है!.. तहसीलदार की गाड़ी की…
3 hours ago